खेल
31-Mar-2025
...


लखनऊ (ईएमएस)। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम का मुकाबला मंगलवार को यहां आईपीएल में पंजाब किंग्स से होगा। इस मैच में दोनो ही टीमें जीत के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगी। ऋषभ पंत की कप्तानी में सुपरजाइंट्स का लक्ष्य अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल करना रहेगा। सुपरजाइंट्स को अपने पहले मैच में हार मिली थी पर दूसरे मैच में उसने सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर अच्छी वापसी की है। इस मैच में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने तेजी से अर्धशतक लगाये थे। टीम चाहेगी कि ये दोनो अब पंजाब के खिलाफ भी इसी लय को बनाये रखें। पूरन अभी तक सबसे ज्यादा छक्के और स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे है। वहीं मार्श ने लगातर दो बार पचास से अधिक रन बनाये हैं। टीम की सफलता के बाद भी कप्तान ऋषभ के रन नहीं बनाने से टीम की चिन्ताएं बढ़ी हैं। वह शुरुआती दो मैच में शून्य और 15 रन की बना पाये हैं। अब उनका लक्ष्य इस मैच में बड़ा स्कोर बनाकर अपने आलोचकों को जवाब देना रहेगा। वहीं इस मैच में दो सबसे महंगे कप्तानों ऋषभ और श्रेयस अय्यर की भिड़ंत को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साहत रहेगा। श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने पिछले आईपीएल में केकेआर टीम को खिताब जिताया था। इस बार आईपीएल की शुरुआत से ही श्रेयस ने अच्छा प्रदर्शन कर जमकर रन बनाये हैं। अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंद पर नाबाद 97 रन बनाकर मैच विजेता पारी खेली थी। अय्यर अब इसी लय को जारी रखना चाहेंगे। उनके अलावा टीम की ओर से शशांक सिंह और प्रियांश आर्य ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे पंजाब के हौंसले बुलंद रहेंगे। पंजाब के पास तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और इंपेक्ट प्लेयर के रूप में उतरे मध्यम गति के गेंदबाज विजयकुमार वैशाख जैसे खिलाड़ी हैं। सुपरजायंट्स के लिए इस मामले में काफी परेशानी है क्योंकि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल होकर बाहर हैं हालांकि शार्दुल ठाकुर के आने से टीम को राहत मिली है। शार्दुल ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों, विशेषकर स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल है और दोनों टीम के स्पिनर मैच के परिणामों में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। रवि बिश्नोई हालांकि लय में नहीं आये हैं ऐसे में टीम बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को उतार सकती है। वहीं पंजाब के स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास रहेगी। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल का विकल्प भी उसके पास है। कुल मिलाकर देखा जाये तो ये मुकाबला रोमांचक होना तय है। दोनों टीमों की अंतिम ग्यारह इस प्रकार है : पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस,अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आयुष बडोनी, आवेश खान, , प्रिंस यादव, शारदुल ठाकुर और रवि बिश्नोई। गिरजा/ईएमएस 31 मार्च 2025