क्षेत्रीय
31-Mar-2025
...


महोबा(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में सोमवार को दलित बिरादरी के एक बुजुर्ग ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली. पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया की कैथोरा गाँव के निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग सरमन अहिरवार का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव उसके घर से बरामद किया गया. घटना के समय वह मकान में अकेला था और परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे. पुत्र राम शरण के मुताबिक दोपहर में खाना खाने के लिए ज़ब वह घर आये तो पिता को फांसी पर लटका देख दंग रह गए.सरमन ने पानी भरने वाली रस्सी से फांसी लगाई थी.घटना की पुलिस को तत्काल सूचना दी गई. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की सूचना पाकर पुलिस ने मोके पर पहुंच मृतक के शव को नीचे उतारा और पंचनामा भर कर पोष्ट मार्टम के लिए महोबा भेजा.पुलिस बुजुर्ग की आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की पड़ताल में जुट गयी है. ग्रामीणों और मृतक के पड़ोसियों में जारी चर्चाओ में आत्महत्या का कोई ठोस कारण नहीं निकल पा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक की माली हालत ठीक नहीं थी. परिवार को लेकर वह काफी चिंतित रहता था. हरी कृष्ण पोद्दार