खेल
31-Mar-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने अपने ही हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) पर धमकाने के आरोप लगाते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल संचालन परिषद से सहायता मांगी है। हालांकि प्रदेश संघ ने फ्रेंचाइजी के इन आरोपों को खारिज किया है। फ्रैंचाइजी ने बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा है कि कहा अगर एचसीए इसी तरह मुफ्त पास के लिए धमकाता रहा तो उसे अपने घरेलू मैचों को आयोजन दूसरे राज्य में करना होगा। सनराइजर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने लिखा ,‘सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर एचसीए से पड़ते हुए दबाव वे परेशान होकर हमें ये पत्र लिखना पड़ रहा है। इस मामले में अब बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद को कार्रवाई करनी चाहिए।’ वहीं एक अधिकारी ने कहा कि मुफ्त पास के आवंटन को लेकर फ्रेंचाइजी को स्पष्टता चाहिए। आम तौर पर कुल टिकटों का पांच प्रतिशत दिया जाता है। उन्होंने कहा ,‘हम फ्रेंचाइजी की ओर से एचसीए को दिए जाने वाले मुफ्त टिकटों को लेकर स्पष्टता चाहते हैं। साथ ही कहा कि अधिक टिकटों की मांग करते हुए एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष और सचिव सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को लगातार धमकाते हैं और कहते हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे हैदराबाद में आईपीएल मैच नहीं होने देंगे।’ ऐसे में टीम अपने मैच दूसरे राज्यों में आयोजित करने पर विचार कर रही है। वहीं एचसीए ने इन अरोपों को गलत बताया है। एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने कहा कि ये सब आधारहीन बातें हैं जो सोशल मीडिया में आ रही है। गिरजा/ईएमएस 31 मार्च 2025