नई दिल्ली (ईएमएस)। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार देश में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए, मुंबई में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए, कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 90.76 रुपए, चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरु में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 102.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.94 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 94.65 रुपए और डीजल का भाव 87.76 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में प्रति लीटर की कीमत 94.87 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 88.01 रुपए प्रति लीटर, गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.19 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 88.05 रुपए, चंपडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.24 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 82.40 रुपए और पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 92.04 रुपए है। सतीश मोरे/31मार्च ---
processing please wait...