31-Mar-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। यह सुनकर शायद आप चौंक जाएं, लेकिन यह पूरी तरह सच है। बलौदाबाजार एसपी कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क ने राजधानी रायपुर के पास स्थित खरोरा थाना क्षेत्र में एक 6 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में क्लर्क के अलावा एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी समेत कुल 14 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना केवराडीह गांव की है, जहां नकाबपोश और हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर पर हमला किया। डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। इस दौरान उन्होंने 6 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए। डकैतों ने अपने साथ पिस्टल और अन्य हथियार रखे थे, जिनके दम पर उन्होंने किसान और उसके परिवार को धमकाया। रात के समय डकैतों ने इस वारदात को अंजाम दिया था और पीड़ित परिवार के हाथ-पैर बांधकर लूट को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड और क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अब तक 14 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह खुलासा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुआ है, क्योंकि इसमें एसपी के कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क का नाम सामने आया है। पुलिस अब इस मामले की और भी गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही कुल मिलाकर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 मार्च 2025