व्यापार
31-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। इंडिगो एयरलाइन ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से लगाई गई 944.20 करोड़ रुपये की पेनल्टी का मुकाबला करने का ऐलान किया है। एयरलाइन ने कहा है कि यह आदेश उनके वित्तीय, परिचालन या व्यवसायिक गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा। इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को हाल ही में पेनल्टी का नोटिस मिला था, जो आसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए था। एक मासिक रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है जिसमें बाजार का 63.7 प्रतिशत हिस्सादारी है। इंडिगो के बाद, एयर इंडिया समूह का स्थान रहा, जिसमें टाटा ग्रुप की एयरलाइन और एयर इंडिया एक्सप्रेस भी शामिल है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन में फरवरी में 38.30 लाख यात्रीयों ने उड़ान भरी, जिससे एयरलाइन का बाजार शेयर 27.3 प्रतिशत हो गया है। इस दौरान इंडिगो ने विप्रतित वित्तीय संदर्भों के बीच 18.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, साथ ही ऑपरेशनल लागत में बढ़ोतरी का असर भी दिखाई दी है। यह पेनल्टी वक्त पर लगाई गई है, जबकि इंडिगो पहले से ही वित्तीय चुनौतियों से जूझ रही है। सतीश मोरे/31मार्च