नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर रोजाना जाम का सामना करने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। ट्रैफिक पुलिस ने 2.8 किलोमीटर लंबी सड़क पर मौजूद पांच में से तीन रेड लाइ्टस को सिग्नल फ्री कर दिया है। यहां रेड लाइट से मुड़ने वाले स्थानों को बंद कर उनसे कुछ आगे यू-टर्न बना दिए गए हैं। इस सुविधा से लगभग 12 मिनट का सफर 2 से 3 मिनट में पूरा होगा। पूर्वी रेंज के ट्रैफिक डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि विकास मार्ग पर इन रेड लाइट्स पर रुकने के चलते रोजाना हजारों वाहन चालकों का समय और ईंधन खराब होता था। गुरु हनुमान सोसाइटी ऑफ भारत के महासचिव अतुल रंजीत की तरफ से इन रेड लाइट्स को हटाने के लिए सुझाव मिला था। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस पर अध्ययन किया गया। इसके बाद प्रीत विहार, निर्माण विहार और विजय चौक पर पहले अस्थायी यू-टर्न बनाए गए। इस सड़क पर कई महीनों तक ट्रायल किया गया, जो बेहद सफल रहा। अब यहां स्थायी यू-टर्न बना दिए गए हैं। वहीं, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन या इसके पास स्थित मेट्रो स्टेशन से सराय काले खां आईएसबीटी तक पहुंचने के लिए यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। डीटीडीआईसी रेलवे और मेट्रो स्टेशन से आईएसबीटी के बीच यात्रियों के लिए निशुल्क पिक एंड ड्रॉप ई-रिक्शा सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि एक महीने में यह सेवा शुरू हो सकती है। दरअसल, आनंद विहार आईएसबीटी की तरह सराय काले खां आईएसबीटी से मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन इंटर कनेक्ट नहीं हैं। यहां यात्रियों को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन या मेट्रो स्टेशन से उतरकर सराय काले खां आईएसबीटी से बस में सवार होने के लिए पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसकी वजह से सराय काले खां आईएसबीटी पर यात्रियों की संख्या कम रहती है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. (डीटीआईडीसी) ने यात्रियों की सहूलियत और आईएसबीटी में उनकी संख्या बढ़ाने के लिए मुफ्त ई-रिक्शा सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/31/मार्च /2025