31-Mar-2025
...


जगदलपुर(ईएमएस)। कोसारटेंडा बांध से सिंचाई के लिए पानी न मिलने के कारण 500 हेक्टेयर में लगी मक्के की फसल पर संकट मंडरा रहा है। परेशान किसानों ने नारायणपुर के पूर्व विधायक चंदन कश्यप से मुलाकात कर पानी छोड़े जाने की मांग की। ग्राम मुंडागुड़ा, कुम्हली, फाफनी, मूरकुची, फरसागुड़ा, केशरपाल, सोरगांव, भानपुरी, नाहारनी और बालीगुड़ा समेत कई गांवों के किसान पूर्व विधायक के निवास पहुंचे और अपनी समस्या रखी। चंदन कश्यप ने तुरंत भानपुरी एसडीओ को बुलाकर किसानों की बात अधिकारियों तक पहुंचाई और उन्हें ज्ञापन सौंपा। किसान लक्ष्मण यादव ने बताया कि इस साल रबी सीजन में किसानों ने बड़े स्तर पर मक्का की खेती की थी, लेकिन कोसारटेंडा जलाशय से पानी की आपूर्ति अचानक बंद कर दी गई, जिससे फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसान नीलधर कश्यप ने भी जल संसाधन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक से कई बार समस्या के समाधान की अपील की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। चंदन कश्यप ने किसानों की बात सुनने के बाद बस्तर कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर जल्द समाधान का भरोसा दिया। लेकिन किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही जलाशय से पानी नहीं छोड़ा गया, तो वे नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने को मजबूर होंगे। प्रशासन पर अब इस संकट को हल करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। ईएमएस(संजय कुमार जैन)31 मार्च 2025