रायपुर(ईएमएस)। अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मरीन ड्राइव पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दिव्यांगजनों को पुलिस ने हटाकर तूता धरना स्थल शिफ्ट कर दिया। प्रदेशभर से आए लगभग 60-70 दिव्यांगजन बीते दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। 26 मार्च को ये दिव्यांगजन मरीन ड्राइव से जय स्तंभ चौक तक पैदल मार्च निकालने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए। रविवार को इन प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया, जिससे मामला और गरमा गया। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव लोकेश वशिष्ठ भी शामिल हुए। दिव्यांगजनों की प्रमुख मांगें - फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्त दिव्यांग कर्मियों की मेडिकल जांच कर बर्खास्तगी की जाए। दिव्यांगजनों को ₹5000 मासिक पेंशन मिले और बीपीएल की बाध्यता समाप्त हो। 18 वर्ष से अधिक अविवाहित दिव्यांग युवतियों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिले। दिव्यांगों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाकर शासकीय पदों पर नियुक्ति की जाए। सरकारी सेवाओं में दिव्यांग कर्मियों को पदोन्नति में 4% आरक्षण दिया जाए। बेरोजगार दिव्यांगों को बिना गारंटर लोन मिले और कोरोना पूर्व दिए गए सभी लोन माफ किए जाएं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपनी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखेंगे। पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि दिव्यांगजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 मार्च 2025