क्षेत्रीय
31-Mar-2025
...


सूरजपुर(ईएमएस)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में 36 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय देवांगन के रूप में हुई है, जो तेजपुर पोड़ी का निवासी था। घटना के बाद परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि मृतक के चाचा और ससुर का आरोप है कि विजय को नशा मुक्ति केंद्र में बांधकर पीटा गया, जिससे उसकी मौत हुई। उनका दावा है कि विजय के शरीर पर चोटों के निशान थे, जो हिंसा की ओर इशारा करते हैं। कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मर्ग कायम कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 मार्च 2025