भू-विस्थापितों ने मांगी पुनः कोयला ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी * परियोजना का सब एरिया मैनेजर फरार * पाली में स्थिति सामान्य पर एहतियातन बल तैनात कोरबा (ईएमएस) एसईसीएल के सरायपाली परियोजना में ट्रांसपोर्टेशन में वर्चस्व के लिए चल रहे टकराव में एक ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद खदान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब भू-विस्थापितों ने खदान में शांति व्यवस्था के लिए शुरुआत की तरह उन्हें कोयला ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी सौंपने मांग की है। पाली की सरायपाली खदान के गेट पर शुक्रवार रात गैंगवार में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या के बाद शनिवार को तनाव की स्थिति रही। हालांकि चंद घंटे में एफआईआर और कथित मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ भीड़ को समझाइश देने से नगर में स्थिति सामान्य हो गई है। बावजूद एहतियातन नगर में प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया है। कथित आरोपियों के घरों की निगरानी बढ़ा दी गयी है। एसईसीएल प्रबंधन ने सरायपाली खदान की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है। त्रिपुरा रायफल्स के अतिरिक्त जवानों को ड्यूटी पर लगाया है। दूसरी ओर स्थानीय भू-विस्थापितों ने खदान में शांति व्यवस्था के लिए परियोजना की शुरुआत की तरह को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से कोयला ट्रांसपोर्टेशन के कार्य की जिम्मेदारी उन्हें देने मांग की है। रविवार को भू-विस्थापित संघ के अध्यक्ष तीरथ केशव के नेतृत्व में भू-विस्थापित खदान पहुंच प्रबंधन से इस बारे में चर्चा की। सोमवार को बैठक में आगे विचार करने का आश्वासन मिला है। * भू-विस्थापितों से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कराने की थी योजना भू-विस्थापित संघों ने आरोप लगाते हुए बताया की सरायपाली खदान खुलने पर उन्होंने 5 माह तक आंदोलन किया था, तब भू-विस्थापितों की को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कार्य कराने की योजना बनी थी। कॉर्पोरेट अफेयर्स डिपार्टमेंट एसईसीएल के पत्र एसईसीएल/ बीएसपी/ सीएडी/ 642 एफडी एक्ट्रास/18-19/198 दिनांक 30 मई 2018 के अनुसार फंक्शनल डायरेक्टर्स की बैठक में फैसला लेते हुए एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सरायपाली बुड़बुड़ परियोजना से इस योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया था। तत्कालीन कोरबा जिला कलेक्टर अब्दुल कैसर हक की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता में भी आश्वासन दिया गया था। शुरुआत में खानापूर्ति की और फिर अधिकारी टाल-मटोल करने लगे। बाद में 26 मई 2020 को एसईसीएल ने बड़े व बाहरी लोगों के अलावा नेताओं को लाभ पहुंचाने ओपन ई-टेंडर जारी कर दिया। * शांति व्यवस्था कायम एहतियातन बल तैनात कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार पाली में पुलिस की त्वरित कार्यवाही व लोगों के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम है। एहतियातन बल तैनात रखा है। कुछ कथित आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है। मामले में आगे की विवेचना चल रही है। * सब एरिया मैनेजर भी घटना के बाद से फरार कोयला ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे ट्रांसपोर्टर ग्रुप के खिलाफ कई लोगो पर एफआईआर दर्ज किया है। मामले में 16 नामजद आरोपी बनाए गए हैं, जिसमें सरायपाली खदान के सब एरिया मैनेजर का भी नाम है। सब एरिया मैनेजर एफआईआर के बाद से फरार हो गए हैं। मामले में अन्य आरोपियों को मिलाकर 30 लोगों का होना बताया गया है। पुलिस सभी की भूमिका की जांच करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। शनिवार को गिरफ्तार सभी 16 कथित आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 31 मार्च / मित्तल