राज्य
इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय जाल सभागृह में आगामी पांच अप्रैल की शाम छह बजे से संस्था कला संवर्धन और पंचम निषाद संगीत संस्थान द्वारा ख्यात संगीतकार मदनमोहन के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सुरीला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें संगीत के साथ व्याख्या का समागम भी होगा। आयोजन में संगीत अध्येता, समीक्षक और संगीतज्ञ पं अमरेंद्र धनेश्वर स्वर्गीय मदनमोहन द्वारा सृजित रचनाओं की प्रस्तुतियां देने के साथ उनकी व्याख्या भी करेंगे। तबले पर मुकेश रासगाया व सारंगी पर आबिद हुसैन साथ देंगे। आनन्द पुरोहित/ 31 मार्च 2025