राज्य
इन्दौर (ईएमएस) मध्य प्रदेश राइडिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित चैंपियनशिप में पलक शर्मा ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता पाई है। विजेता पलक को मनोज भाटी ने पुरस्कृत किया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व पलक ने गोताखोरी में कई स्वर्ण पदक जीते थे जिसके चलते वह देश में गोताखोरी के लिए गोल्डन गर्ल के नाम से विख्यात है। अब पलक का पलक ने घुड़सवारी में भी स्वर्णिम सफलता का अपना सफर शुरू कर दिया है। आनन्द पुरोहित/ 31 मार्च 2025
processing please wait...