अंतर्राष्ट्रीय
31-Mar-2025
...


वॉशिंगटन(ईएमएस)। कहते हैं दो के झगड़े में तीसरा फायदा उठाता है। रूस और यूक्रेन युद्ध में भी कुछ इसी तरह हो रहा है। जहां अमेरिका इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि जेलेंस्की खनिज संसाधन डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी समस्याएं लेकर आएगा। इससे पहले ट्रंप ने रूस के ऊपर भी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा कि अगर पुतिन शांति समझौते के लिए तैयार नहीं होते हैं और ऐसे ही इसे टालते रहते हैं तो फिर अमेरिका रूसी तेल के ऊपर 25 से 30 फीसदी का सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा। मीडिया से ट्रंप ने कहा, जेलेंस्की, मुझे लगता है वह इस डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं। हम यह डील कर चुके हैं लेकिन अब वह कह रहे हैं कि हम फिर से बात करेंगे। वह नाटो का सदस्य बनना चाहते हैं। हालांकि यह उन्हें भी पता है कि वह कभी भी नाटो के सदस्य नहीं बनेंगे। अगर इसके बाद भी वह ऐसा करते हैं और डील से पीछे हटते हैं तो यह उनके लिए हकीकत में बड़ी समस्याएं लेकर आने वाला है। बता दें इससे पहले भी जेलेंस्की और ट्रंप के बीच में रेयर अर्थ मिनरल डील को लेकर गरमागरम बहस हो गई थी। जेलेंस्की का कहना था कि यूक्रेन यह डील करने के लिए तैयार है लेकिन अमेरिका को उसे सुरक्षा गारंटी देनी होगी लेकिन ट्रंप ऐसी किसी भी डील को करने के लिए तैयार नहीं हैं। ट्रंप का कहना है कि यह डील उस पैसे के बदले की जा रही है जो अमेरिका ने पिछले तीन सालों में यूक्रेन को दिया है। अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन अपने खनिज संसाधन भंडार का 50 फीसदी से ज्यादा संयुक्त राज्य और उसकी कंपनियों को सौंप दे। वीरेंद्र/ईएमएस/31मार्च2025