व्यापार
31-Mar-2025
...


- ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से मांग में आई जोरदार तेजी नई दिल्ली (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजार में सोने की कीमतों ने सोमवार को इतिहास रचते हुए पहली बार 3,100 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर लिया, जिससे आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर और बढ़ गया। स्पाट गोल्ड की कीमत बढ़कर 3,106.50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर चिंताओं, संभावित आर्थिक असर और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशकों का रुख फिर से सुरक्षित विकल्प यानी गोल्ड की ओर बढ़ा है। इस साल अब तक सोने की कीमतों में 18 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। इसी महीने की शुरुआत में सोना पहली बार 3,000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया था। विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक अनिश्चितताओं और व्यापारिक तनाव के माहौल में सोने की सुरक्षित संपत्ति और महंगाई से सुरक्षा देने वाली छवि और मजबूत हुई है। विश्लेषकों ने कहा ‎कि इन हालातों में हम गोल्ड की स्थिति को लेकर सकारात्मक हैं। टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के चलते इसकी मांग और बढ़ सकती है। इस तेजी की एक वजह ट्रंप की टैरिफ नीति भी मानी जा रही है। ट्रंप ने दोबारा 25 फीसदी टैरिफ की योजना बनाई है जो अमेरिका में आयात की जाने वाली कारों और ऑटो पार्ट्स पर लागू होगी। साथ ही, चीन से आने वाले सभी सामानों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप इसे 2 अप्रैल को औपचारिक तौर पर घोषित कर सकते हैं। सतीश मोरे/31मार्च ---