* प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडेय ने विद्वान आचार्यों के सानिध्य में किये दीप प्रज्ज्वलित कोरबा (ईएमएस) कोरबा की संजीवनी मां हसदेव नदी के पावन तट पर स्थित जगत जननी आस्था स्थल मां सर्वमंगला देवी परिसर में 30 मार्च को पूण्य नक्षत्र में दिव्य मंत्रोंच्चार के साथ ज्योति कलश जल उठे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ परिसर दमक उठा और एक अद्भूत ऊर्जा चारों तरफ बिखरने लगी। मां सर्वमंगला देवी का यह चमत्कार ही है कि यहां जो भी श्रद्धालु मंगलकामना लेकर आते हैं, उनकी मनोकामना मातारानी पूर्ण करती हैं। दिव्य मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के पुजारी एवं प्रबंधक नमन पांडेय सपत्नीक पूजा में विराजे और विद्वान पंडितों एवं आचार्यों के सानिध्य में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये। ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होने के बाद पांडेय दंपत्ति ने मां सर्वमंगला देवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा कि 8 दिन तक निर्विघ्र सभी आध्यात्मिक कार्य सफल हो और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर शुभ मनोकामनाएं पूर्ण हों। चारों तरफ सत्व का तेज प्रकाश फैले और समाज से अज्ञानता और अनाचार समाप्त हो। सबके मन में सात्विक भाव का तेज प्रकाश फैले। समाज में सनातन धर्म की स्थापना हो। पूरे देश में रामराज्य की परिकल्पना साकार हो। भारत को ऐसी शक्ति देना कि फिर से भारत विश्व गुरू बने और पूरे विश्व का नेतृत्व करे। समाज में भयमुक्त वातावरण की स्थापना हो। गौ माता का संरक्षण और संवर्धन हो और चारों तरफ से कलुषित विचार का अंत हो और समाज में आदर्श स्थापित हो। 31 मार्च / मित्तल