राज्य
31-Mar-2025


इन्दौर (ईएमएस) आज 1 अप्रैल से लागू होने वाली संपत्तियों की नई गाइड लाइन के संबंध में हाईकोर्ट में केविएट दायर कर दी गई है। ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए बाजार मूल्य के मार्गदर्शक सिध्दांत तथा भूमि, भवन व स्थावर संपत्ति में विभिन्न प्रकार के हितों के संबंध में बाजार मूल्य के नियतन के लिये मानदण्ड/उपबंध जारी किया गया है, जिसे 01 अप्रैल 2025 से लागू किया जाना है। राज्य शासन ने इसके विरूद्ध कोई स्टे कार्रवाई के एहतियातन स्वयं का पक्ष सुने जाने हेतु हाइकोर्ट में ‌केविएट दायर कर दी है। वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू के अनुसार इस संबंध में उच्च न्यायालय, खण्डपीठ इन्दौर में केविएट दायर की गई है। आनन्द पुरोहित/ 31 मार्च 2025