अमेठी(ईएमएस)।जिले के मुसाफिरखाना में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, परिणामों को देखकर विद्यार्थियों में खुशी की लहर देखने को मिली।परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करें बच्चे-वीके सिंह. मिली जानकारी के सेंट जेवियर्स स्कूल मुसाफिरखाना में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई।परीक्षा परिणाम पाकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा।पिछली कक्षा से उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में जाने का उमंग और हर्ष था।इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर विजय कुमार सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा पुरस्कार वितरण किया। कक्षा एक ए में शिक्षा यादव प्रथम,पलक दुबे द्वितीय व शुभी मिश्र तीसरे स्थान पर कक्षा एक बी में नूर फातिमा प्रथम,पलक यादव द्वितीय व इबा फातिमा तृतीय स्थान पर रहीं।कक्षा दो में शैंजा उमैमा प्रथम,देविका द्वितीय और प्रणव सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा तीन में दिव्यांशी शर्मा प्रथम,रागिनी द्वितीय और दर्शित कसौधन को तृतीय स्थान पर रहे।वही कक्षा चार में संस्कार सिंह प्रथम,प्रखर सिंह द्वितीय और प्रिंसी तीसरे स्थान पर रही।कक्षा पांच में मयंक प्रथम,श्रेयांशी शर्मा द्वितीय और काव्या व वैभवी सिंह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान प्राप्त हुआ।कक्षा छह में सौंदर्य को प्रथम व द्वितीय स्थान पर वैष्णवी सिंह और शगूफा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।इसी क्रम में और कक्षाओं में भी छात्र-छत्राओं को उनके प्रदर्शन के मुताबिक स्थान प्राप्त हुआ। स्कूल के प्रिंसिपल अरमिया ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नवीन सत्र के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्कूल के शैक्षणिक कार्यक्रमों से वे संतुष्ट हैं। इस अवसर पर स्कूल टीचर दीपांशी अग्रहरि,श्रद्धा,दीप्ति यादव,शालू,मनीषा यादव,आरजू,अंशिका पाठक,संध्या तिवारी,बबिता अग्रहरि समेत अन्य स्कूल स्टाफ और बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।31 मार्च- 25 ईएमएस/अमेठी/