फिरोजाबाद(ईएमएस) फिरोजाबाद में ईद-उल-फितर की नमाज गांधी पार्क मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस दौरान ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नमाज पढ़ी और देश में अमन-चैन की दुआ की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था। शहर के प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, और ड्रोन कैमरों तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। नमाज अदा करने के बाद, श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और परस्पर भाईचारे का संदेश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियों को लेकर लोग संतुष्ट नजर आए। इधर जनपद के देहाती इलाकों में भी ईद उल फितर की नमाज अदा की गयी। शिकोहाबाद, मक्खनपुर, सिरसागंज, जसराना,टूंडला में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारक बाद भी दी। फिरोजाबाद के ईदगाह मैदान पर नगर निगम और पुलिस, प्रशासन के अधिकारी,कई दलों ने नेता भी मौजूद रहे जिन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। ईएमएस