* नगर विकास के लिए समितियों को सौंपे गए दायित्व कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा ने नगर विकास की गति को तेज करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सोनी कुमारी झा ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) के सदस्यों की घोषणा कर विभिन्न समितियों के दायित्व सौंपे। यह निर्णय नगर विकास को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से लिया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्षा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ज्योत्सना टोप्पो से विचार-विमर्श कर आवश्यक रणनीतियाँ तय कीं। नगर विकास से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्यभार संबंधित पार्षदों को सौंपे गए, जिससे शहर में सुचारू प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। # विभिन्न समितियों को सौंपे गए दायित्व * स्वास्थ्य एवं अस्पताल समिति-प्रमोद सोना * आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण समिति-श्रवण यादव * विधि, सामान्य प्रशासन एवं समन्वय परियोजना समिति-उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर * जल कार्य समिति-रम्भा देवी कंवर * राजस्व एवं बाजार समिति-दिलीप दास * शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण समिति-अमिला पटेल * खाद्य, नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास एवं नियोजन समिति-प्रमिला सायतोड़े नगर पालिका अध्यक्षा ने सीएमओ को निर्देश दिया कि वे सभी समितियों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें, ताकि नगर विकास से संबंधित योजनाएँ प्रभावी ढंग से लागू की जा सकें। साथ ही, उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नागरिकों की समस्याओं का समाधान तय समयसीमा में करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भवन निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पारदर्शिता से पूरा किया जाए, ताकि जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।इस निर्णय से नगर पालिका बांकीमोंगरा में प्रशासनिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकेंगी। 31 मार्च / मित्तल