-ब्लड प्रेशर, शुगर व आक्सीजन लेवल की जांच की जाएगी, 30 अप्रैल से होगी यात्रा शुरु देहरादून,(ईएमएस)। स्वास्थ्य विभाग चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की जांच के लिए 50 हेल्थ एटीएम संचालित करेगा। ये एटीएम विभाग को 2023 में सीएसआर के तहत मिले थे। अब इनका रखरखाव व संचालन विभाग कर रहा है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जहां यात्रियों के ब्लड प्रेशर, शुगर व आक्सीजन लेवल की जांच की जाएगी। प्रदेश में इस साल 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होगी। सरकार का जोर यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने पर है। इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी की है तो यात्रा मार्गों पर चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर तकरीबन 50 हेल्थ एटीएम भी सक्रिय किए जा रह हैं। इन हेल्थ एटीएम में 70 से ज्यादा परीक्षण किए जाएंगे। इससे बेसिक कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गायनोक्लाजी, बेसिक लैबोरेटरी टेस्टिंग करा सकते हैं। इनमें पल्स रेटिंग, बीपी, आक्सीजन, ब्लड शुगर जैसे प्राथमिक जांच शामिल हैं। हेल्थ एटीएम से कम समय में जांच संभव है और रिपोर्ट भी कम समय में मिल जाती है। साथ ही यह ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन लेवल, बाडीमास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बाडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच भी कर सकता है। 2023 में जब हेल्थ एटीएम लगाए गए थे, उस समय इनके खराब होने की बात भी सामने आई थी। अब विभाग ने इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है और जो हेल्थ एटीएम खराब हुए थे, उन्हें ठीक कराया गया है। हेल्थ एटीएम में किसी यात्री के साथ कोई परेशानी पाई जाती है तो टेलीमेडिसन के जरिए से विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया जा सकता है। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। सिराज/ईएमएस 31 मार्च 2025