अंतर्राष्ट्रीय
31-Mar-2025
...


लंदन (ईएमएस)। हवाई यात्रा में जरूरत से ज्यादा सामान होने पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कस्टम से बचने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक 20 साल की युवती ने एयरपोर्ट पर भारी लगेज की फीस से बचाने के लिए तरीका खोजा जिसकी खूब चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी के टेक्सास की रहने वाली युवती ने हाल ही में इंग्लैंड से स्कॉटलैंड जाने वाली फ्लाइट में गर्भवती होने का नाटक किया। उसने प्रेगनेंसी बंप की तरह दिखाने के लिए अपने सामान को कपड़ों के नीचे छिपा लिया, जिससे ऐसा दिखने लगा कि वह प्रेगनेंट है। सोशल मीडिया पर युवती ने बताया कि उसने कैसे अतिरिक्त फीस चुकाने से बचने के लिए यह प्लान बनाया। युवती ने कहा कि यह बहुत ही मजेदार था। पहले उसने इस बारे में जानकारी हासिल की अलग-अलग महीनों में प्रेगनेंसी बंप कितना दिखता है और वह किस हद तक प्रेगनेंट दिख सकती है। उसके बाद उसने 26 सप्ताह का प्रेगनेंट होने का दिखावा करने का विकल्प चुना। उसने ऐसा इसलिए भी किया क्योंकि एयरलाइन में 28 हफ्ते या उससे ज्यादा की गर्भवती महिला को जाने के लिए डॉक्टर के प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। युवती ने कहा कि अगर आप फ्लाइट में बैग ले जाना चाहते हैं तो यह बहुत महंगा है। मुझे तीन दिन की यात्रा के लिए कपड़ों के दस विकल्प लेना पसंद है लेकिन एयरलाइन की फीस की वजह से ऐसा करना बहुत मुश्किल था। उसने बताया कि फ्लाइट में जाने के लिए हम लेट हो गए थे। पैकिंग पर जब पूरी सामान बैग में नहीं बना तो युवती ने जैकेट और मैकअप बैग को अपने टॉप के अंदर रख लिया और उसे एक कपड़े से लपेट लिया ताकि वह बाहर न गिरे। इतना ही नहीं उसने एयरपोर्ट पर जाने के बाद वहां पर गर्भवती की तरह चलने का नाटक भी किया। सिराज/ईएमएस 31 मार्च 2025