खेल
31-Mar-2025
...


ढा़का (ईएमएस)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि आगामी एशिया कप और अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप को देखते हुए उसकी टीम अब पाकिस्तान दौरे में एकदिवसीय सीरीज की जगह पर केवल टी20 सीरीज खेलेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश की टीम अब पाक दौरे में केवल टी20 सीरीज ही खेलेगी। इसका कारण है कि उसका ध्यान अब दोनो टी20 टूर्नामेंटों पर लगा हुआ है। एशिया कप इसी साल सितंबर में भारत में खेला जाएगा जबकि टी20 विश्वकप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रुप से करेंगे। गौरतलब है कि बांग्लादेश को फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपीस) के तहत मई में तीन एकदिवसीय और इतने ही T20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था पर अब दोनों बोर्डों ने इसकी जगह पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना तय किया है। पाक टीम जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी हालांकि ये फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है। बीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार बांग्लादेश टीम का लक्ष्य टी20 सीरीज खेलकर विश्व कप और एशिया कप की बेहतर तैयारी करना है। वहीं पाक टीम जुलाई में अपने दौर में तीन टी20 खेलेगी। करने की योजना बना रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 31 मार्च 2025