क्षेत्रीय
31-Mar-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | चैत्र नवरात्र शुरू होने के साथ ही जम्मू व कटरा जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। हालत यह है कि जिन यात्रियों के टिकट कन्फर्म नहीं हो पाए वे जनरल कोच में जा पहुंचे। नवरात्रि पर वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। ग्वालियर से जम्मू जाने वाली मालवा एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस व झेलम एक्सप्रेस में एसी से लेकर स्लीपर व थर्ड एसी में नो रूम है, यानी इन ट्रेनों में सीटें खाली नहीं है। मालवा एक्सप्रेस में 3 और 4 अप्रैल को सीटें पूरी फुल हैं। जनरल कोच में भी क्षमता से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं। यात्रियों को वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा। केवल तत्काल का ही सहारा है। वहीं सेकंड एसी में लंबी वेटिंग है। इससे सीट कंफर्म होना मुश्किल है।