खेल
31-Mar-2025
...


चेन्नई (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है कि इस बार जिस प्रकार अब तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने खेलना है उससे ये लग रहा है कि वह अपना पहला खिताब जीत सकती है। आरसीबी में लंबे समय तक रहे डिविलियर्स का मानना है कि इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम पहले से कहीं बेहतर नजर आ रही है। साथ ही कहा कि अगर इसी प्रकार वह खेलती रही तो उसके लिए जीत की राह बनती रहेगी। आरसीब ने इस बार बार 16 साल बाद चेन्नई में सीएसके को हराया है जिसके बाद से ही डिविलियर्स का हौंसला बढ़ा हुआ है। डिविलियर्स के अनुसार इस बार आरसीबी टीम का संतुलन पिछले सत्रों से दस गुना अच्छा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल आईपीएल नीलामी के समय मैंने कहा था कि आरसीबी को संतुलन की जरूरत है। यह गेंदबाजों, बल्लेबाजों या क्षेत्ररक्षकों को लेकर नहीं था बल्कि ये आईपीएल टीमों और विकल्पों में अच्छे संतुलन को लेकर था। डिविलियर्स ने कहा कि मैंने पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को देखा तो मुझे लगा कि वह नहीं खेल रहा है और फिर दूसरे मैच में वह टीम में था। आपको यही तो चाहिए। पहले मैच में वह टीम में नहीं था और दूसरे मैच में वह किसी और की जगह टीम में था। यही वह संतुलन और गहराई है जो टीम को में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरसीबी की यह टूर्नामेंट में परिणामें के लिहाज से ही नहीं टीम के हिसाब से भी सबसे अच्छी शुरूआत है। इसका अंदाजा इसी से होता है कि टीम ने पहले केकेआर को उसी के मैदान पर हराने के बाद सीएसके को घरेलू मैदान पर हरया। आईपीएल अंक तालिका में अभी आरसीबी पहले नंबर पर पहुंच गयी है। उसने अब तक दोनो ही मैच जीते हैं। पहले मैच में उसने केकेआर को सात विकेट से हराया और दूसरे मैच में सीएसके पर जीत दर्ज की। अब उसका लक्ष्य 2 अप्रैल को होने वाले अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराना रहेगा। गिरजा/ईएमएस 31 मार्च 2025