मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम को पिछले कुछ समय में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उनकी टीम ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट खेले उसमें से दो में उसे जीत मिली है। इसलिए इन टूर्नामेंटों में खेले सभी सदस्य सम्मान के अधिकारी हैं। रोहित के अनुसार एकदिवसीय विश्वकप में भारतीय टीम को केवल फाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा था। टीम को पिछले 3 आईसीसी सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में 24 मैचों में से एक में ही हार का सामना करना पड़ा उसने टी20 विश्वप और चैम्पियंस ट्रॉफी में सभी मैच जीते। टीम को हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उसे चैम्पियंस ट्रॉफी में भी हार मिली। कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल को लेकर रोहित ने कहा कि भारतीय टीम ने जिस प्रकार का जबरदस्त प्रदर्शन तीन बड़े टूर्नामेंटों में किया है। वह एक बड़ी उपलब्धि है। अगर भारतीय टीम एकदिवसीय विश्वकप में फानल भी जीत जाती तो बात ही कुछ और होती। इसके बाद भी टीम ने 24 में से 23 मैच जीते हैं। रोहित ने एक वीडिया में कहा कि हमने कठिन समय भी देखा है पर उसके बाद जश्न मनाने का अवसर भी मिला। इसलिए मेरा मानना है कि पिछले तीन टूर्नामेंट खेलने वाले हर खिलाड़ी को सम्मान मिलना चाहिये। रोहित ने कहा कि यह उन सभी खिलाड़ियों के प्रेरणा की बात है जो किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और निराशा में हैं, वे वापसी करना चाहते हैं और विपरीत हालातों में भी आगे जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम घरेल धरती पर टेस्ट सीरीज हारे, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी यही स्थिति रही पर बाद में हमने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती। इससे पहले टीम ने टी20 विश्वकप जीता था। रोहित ने कहा कि टीम जब ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल हार गई थी। उसके बाद ही टीम के रवैये में बदलाव आया। उसके बाद सभी खिलाड़ियों के अपने अनुसार आक्रामक खेल खेलने को कहा गया था। गिरजा/ईएमएस 31 मार्च 2025