मनोरंजन
31-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर जारी किया, जिसमें अभिनेता इमरान हाशमी के दमदार डायलॉग्स और इंटेंस लुक ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें इमरान एक बीएसएफ अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। एक्सल एंटरटेनमेंट मूवीज ने इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए लिखा, “बहादुरी, बलिदान और एक मिशन जिसने सब कुछ बदल दिया। टीजर की शुरुआत एक आतंकवादी संगठन के धमकी भरे बयान से होती है, जिसमें कहा जाता है, हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम गौर से सुन लें, कश्मीर की आजादी, एक ही मकसद, जैश-ए-मोहम्मद इंसाफ करेगा। इसके जवाब में इमरान का किरदार दृढ़ संकल्प के साथ कहता है, बहुत हो गई पहरेदारी, अब इंसाफ होगा। टीजर के अंत में उनका एक और दमदार डायलॉग सामने आता है, केवल कश्मीर की जमीन हमारी है या कश्मीर के लोग भी हमारे हैं? यह संवाद फिल्म की कहानी के मूल भाव को दर्शाता है, जिसमें कश्मीर की सुरक्षा और वहां के लोगों के भविष्य को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। टीजर के साथ ही इमरान हाशमी ने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया, जिसमें वह एक संघर्षग्रस्त इलाके में हथियार लिए खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, तुझे यहां लाई तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाजी। यह वाक्य फिल्म की कहानी की गंभीरता और इसके उच्च स्तर के एक्शन को दर्शाता है। फिल्म की कहानी 2001 में हुए भारतीय संसद हमले की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें इमरान हाशमी बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में दिखेंगे, जो इस हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पर्दाफाश करने के मिशन पर हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में भारत के सबसे बड़े आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को विस्तार से दिखाया जाएगा। तेजस देवस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 31 मार्च 2025