मनोरंजन
31-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेत्री कावेरी कपूर अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट ‘मासूम: द नेक्स्ट जेनरेशन’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता, मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर कर रहे हैं, जो इसे 1983 की अपनी क्लासिक फिल्म ‘मासूम’ का सीक्वल बना रहे हैं। इस खबर से दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शेखर कपूर की ‘मासूम’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित पारिवारिक फिल्मों में से एक रही है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी और सुप्रसिद्ध बाल कलाकार जुगल हंसराज नजर आए थे। फिल्म की भावनात्मक गहराई और पारिवारिक रिश्तों की जटिलता ने इसे एक एवरग्रीन क्लासिक बना दिया था। अब, ‘मासूम 2’ उसी संवेदनशीलता और गहराई को एक नए अंदाज में पेश करने का वादा कर रही है। कावेरी कपूर पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुआयामी कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह एक गीतकार, गायिका और अभिनेत्री भी हैं। उनके चार म्यूजिक वीडियो और पांच गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनके जरिए उन्होंने अपनी संगीत प्रतिभा को साबित किया है। अब, ‘मासूम 2’ के साथ वह अपने अभिनय करियर को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें कावेरी को न केवल अपने पिता शेखर कपूर के निर्देशन में काम करने का मौका मिलेगा, बल्कि वह नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी स्क्रीन साझा करेंगी। यह उनके लिए सीखने और खुद को एक मजबूत अदाकारा के रूप में स्थापित करने का एक बड़ा अवसर होगा। शेखर कपूर ने इस फिल्म को लेकर कहा, मासूम सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि भावनाओं का एक सफर था। अब ‘मासूम: द नेक्स्ट जेनरेशन’ के जरिए मैं उसी दुनिया को नई पीढ़ी के नजरिए से दिखाने जा रहा हूं। बता दें कि युवा अभिनेत्री कावेरी कपूर ने हाल ही में फिल्म ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ से बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। सुदामा/ईएमएस 31 मार्च 2025