जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ आगाज़,विधायक,अधिकारियों सहित छात्रों ने मसुरहा घाट में किया श्रमदान कटनी (ईएमएस) । नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत पर 30 मार्च को बस स्टैंड स्थित आडिटोरियम में विक्रमोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम अन्तर्गत भगवान सूर्य की उपासना की गई और विधि-विधान से ब्रह्मध्वज की स्थापना कर पूजा -अर्चना की गई।इसके बाद सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुतीकरण किया गया। 30 मार्च से 30 जून तक चलने वाले विक्रमोत्सव 2025-जल गंगा संवर्धन अभियान का भी हुआ शुभारंभ शासन के निर्देशों के अनुसार निकायों के विभिन्न जल स्त्रोतों नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों को अविरल बनाये रखने हेतु इन संरचनाओं का संरक्षण एवं पुर्नजीवन किए जाने हेतु दिनांक 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक नदियों, तालाबों एवं अन्य जल संरचनाओं के पुनर्जीवीकरण / संरक्षण हेतु विक्रमोत्सव 2025-जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ करते हुए जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लोगों को प्रेरित करने बस स्टैंड ऑडिटोरियम से जल गंगा संवर्धन रैली निकाली गई। रैली को विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल और विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,जो बस स्टैंड होते हुए कटनी शहर के मसुरहा घाट पहुंचीं। इस मौके पर आयुक्त नीलेश दुबे ने सभी को अवगत कराते हुए बताया कि यहाँ पर आए हुए छात्र-छात्राओं द्वारा 4 माह से लगातार नदियों के संरक्षण हेतु हर रविवार श्रमदान,अलग अलग क्षेत्रों में जाकर जागरूकता जैसे कार्यक्रम किए जाते हैं,आज के कार्यक्रम में सभी का स्वागत है,इस बार इस अभियान के तहत हम सब मिलकर जनसहयोग से शहर के सभी जल संरचनाओ के संरक्षण हेतु कार्य करेंगे,हम पुराने कचरे की सफाई के कार्य के साथ साथ लोगों को कचरा न फेकनें एवं गंदा ना करने हेतु जागरूक करते हुए जन-जन को इस अभियान से जोड़ेंगे। इस अवसर पर मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने संबोधन देते हुए कहा कि हम सब इस बात को जानते हैं कि पानी कितना महत्वपूर्ण है,और कितनी तेज़ी से पानी की कमी हो रही है,इसके लिए वर्षों से अनेक योजनाएँ बनती आयी हैं, उसी कड़ी में हमारे माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने ये संकल्प लिया जो नगर निगम के माध्यम से एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान आज 30 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलाया जायेगा,जिसके अंतर्गत जल संरक्षण हेतु विभिन्न प्रयास किए जाएँगे,नगर निगम द्वारा जल संरक्षण हेतु और भी बड़े कार्य किए जा रहे हैं,जिससे निश्चित ही जल संरक्षण में हम सभी को सफलता मिलेगी। उद्बोधन के अगले क्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत ने कहा कि इस अभियान में हमारा पूरा फोकस रहेगा कि हम नई जल संरचनाएँ बनायें,पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार करें एवं तालाब अन्य वॉटर बॉडी को जिनकी जल क्षमता कम हो गई है उनमें वृद्धि करें।अभियान का सबसे महत्वपूर्ण घटक समाज का जुड़ना है,सभी से अपील है कि अपने परिजनों,छात्रों के साथ इस अभियान में जुड़कर,श्रमदान,संसाधन किसी भी प्रकार से सहयोग अवश्य करें। श्रमदान के दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा,डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक गुप्ता,प्र कार्यपालन अधिकारी सुधीर मिश्रा,प्र सहा यंत्री आदेश जैन,सुनील सिंह,प्र.स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,मृदुल श्रीवास्तव,ब्रांड एंबेसडर आशुतोष मानके सहित ओम साईं विजन,छात्र-छात्राओं की टीम एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। ईएमएस/30 मार्च2025