राज्य
30-Mar-2025
...


-एक जीभ पर लगाया करंट, एसपी ने दिये जॉच के आदेश भोपाल/सतना(ईएमएस)। सतना के कोठी थाना इलाके पवइया में बीते दिनो हुए मनीष सिंह की मौत के मामले में गुत्थी सुलझाने में पुलिस को अहम सुराग हाथ नहीं लगे है। इसी प्रकरण में पुलिस पर पूछताछ के लिये 5 संदेहियों को 31 घंटे तक बंधक बना कर उनके साथ अमानवीय रुप से मारपीट करने के आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं एक संदेही योगेंद्र सिंह उर्फ बीरू ने पुलिस पर जीभ पर करंट लगाने का आरोप भी लागाया है। शिकायत मिलने पर एसपी आशुतोष गुप्ता ने आरोपों की जांच कराने की बात कही है। वहीं कोठी थाना टीआई ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि पूछताछ के बाद संदेहियों का मेडिकल कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पवइया के एक खेत में ट्रांसफॉर्मर के पास 20 फरवरी को मनीष सिंह पुत्र श्रीराम सिंह की लाश मिली थी। पीएम रिपोर्ट में मृतक के गले की हड्डी और एक हाथ टूटा पाए जाने पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जॉच की जा रही है। मनीष की हत्या के शक में 25 फरवरी को योगेंद्र उर्फ वीरू को थाने तलब कर 4 घंटे पूछताछ की थी। बाद में 19 मार्च को कोठी थाने के एएसआई आरबी सिंह, कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह चंदेल, रमेश चंद्र मीणा और कंम्प्यूटर ऑपरेटर रिंकू जाटव योगेंद्र के घर पहुंचे। योगेंद्र के साथ चुनकौना कोल, संतो कोल, रामकरण चौधरी और प्रभात सिंह को पुलिस टीम दोपहर के समय कोठी से ले आई कि टीआई उससे पूछताछ करना चाहते हैं। पीड़ित ने एसपी से की गई शिकायत में बताया की हत्या के संदेह में सभी 5 संदेहियों को पुलिस कॉलोनी के अलग-अलग कमरों में 31 घंटे बंधक बनाकर रखते हुए थाना प्रभारी मनीष भारद्वाज, एएसआई आरबी सिंह, कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह चंदेल और रमेश चंद्र मीणा ने रात 7 से 12 बजे तक जमकर पीटा। योगेंद्र उर्फ वीरू (39) के मुताबिक थाने के कम्प्यूटर ऑपरेटर रिंकू जाटव ने जीभ में करंट लगाया था। पुलिस की पिटाई से संतो कोल 2 घंटे बेहोश पड़ा रहा। इस दौरान किसी को भी पीने के लिए पानी तक नहीं दिया गया। जुनेद / 30 मार्च