एक दुसरे के गले मिले, मिठाई खिलाई, छोटो को मिली ईदी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में बोहरा समुदाय द्वारा 30 रोजे पूरे करने के बाद मंगलवार को ईद उल फित्र का त्यौहार खुशियों के साथ मनाया गया। शहर में अल सुबह दाऊदी बोहरा समुदाय ने पुराने शहर में हैदरी मस्जिद अलीगंज, हुसैनी मस्जिद पीरगेट, बद्री मस्जिद सैफिया कॉलेज, अहमदी मस्जिद भोपाल टॉकीज, नजमी हाल नूरमहल, बुरहानी मस्जिद करौंद, इज़ी. मोहल्ला कोहेफिजा और नूर महल मरकज में ईद की विशेष नमाज अदा की। नमाज से पहले आमिल साहब ने ईद के त्यौहार का महत्व बताते हुए संदेश दिया कि हमें साल के 11 महीने इसी तरह इबादत, गरीबों की मदद करने के साथ ही आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहते हुए गुजारने हैं, जिस तरह रमजान का महीना गुजारा है। ईद की नमाज अदा करने के बाद सारी दुनिया के साथ ही देश और खास तौर से प्रदेश में अमनो आमान क़ायम रहने की दुआएं मांगी गई। नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते हुए मुंह मीठा कराया। त्यौहार पर छोटे बच्चे रंग बिरंगी ड्रैस पहन सजे-धजे नजर आये जिन्हे परिवार के बड़ो ने ईदी के रुप में पैसै दिये। गौरतलब है, कि बोहरा समुदाय चांद की तस्दीक की बजाए इस्लामी तारीख से रमजान की शुरुआत कर तीस रोजे पूरे कर ईद का त्यौहार मनाते हैं। भोपाल जिले में करीब 7 हजार बोहरा समाज के लोग निवास करते हैं, इनमें सबसे अधिक संख्या में पुराने भोपाल में निवास करते है। जिसके चलते पुराने शहर के अलीगंज इलाके के आसपास के क्षेत्रो में खासी रौनक बिखरी नजर आई। जुनेद / 30 मार्च
processing please wait...