व्यापार
30-Mar-2025
...


- निवेशकों की नजर रुपए-डॉलर के रुझान और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी मुंबई (ईएमएस)। बीते सप्ताह आधा फीसदी से ज्यादा तेजी पर रहे घरेलू शेयर बाजार की ‎‎‎दिशा इस सप्ताह वैश्विक व्यापार पर दो अप्रैल से लागू होने ट्रंप के जवाबी शुल्क के प्रभाव, विदेशी बाजारों के रुख और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। ईद-उल-फितर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। अमेरिका ने दो अप्रैल को भारत सहित अपने प्रमुख व्यापारिक भागीदार देशों पर दो अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है। बाजार के जानकारों ने कहा ‎कि अब सभी की नजरें ट्रंप की दो अप्रैल की शुल्क घोषणा पर टिकी हैं। इस सप्ताह घोषित किए जाने वाले वृहद आर्थिक आंकड़ों में विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के लिए पीएमआई आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। एक बाजार के जानकार का कहना है ‎कि आगामी छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में घरेलू मोर्चे पर संकेतकों के अभाव में बाजार भागीदारी की नजर वैश्विक घटनाक्रमों पर रहेगी। दो अप्रैल से लागू होने वाले जवाबी शुल्क का वैश्विक व्यापार पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर सभी की नजर रहेगी। आगे चलकर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का प्रवाह मुख्य रूप से ट्रंप के जवाबी शुल्क पर निर्भर करेगा। यदि शुल्क का प्रतिकूल प्रभाव बहुत अधिक नहीं रहता है, तो एफआईआई का प्रवाह जारी रह सकता है। उन्होंने कहा कि एफआईआई की रणनीति बिकवाली से मामूली खरीद की हो गई है। 21 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह दिखाई दिया था और 28 मार्च को समाप्त सप्ताह में भी यह रुख जारी रहा। निवेशकों की नजर रुपये-डॉलर के रुझान और वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स ‎‎लिमिटेड एक शोध प्रमुख ने कहा ‎कि इस सप्ताह शुल्क को लेकर चीजें अधिक साफ हो सकेंगी। इससे निवेशक वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव का आकलन कर सकेंगे। सप्ताह के दौरान अमेरिका के रोजगार और भारत के पीएमआई आंकड़े भी इस सप्ताह आने वाले हैं। उन्होंने कहा ‎कि इस बीच, निवेशकों का ध्यान कंपनियों के तिमाही नतीजों पर है, जिससे उनके प्रदर्शन को लेकर स्थिति अधिक स्पष्ट हो सकेगी। सतीश मोरे/30मार्च ---