अहमदाबाद (ईएमएस)। मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी पुरानी टीम गुजराज टाइटंस से मिली हार के बाद बेहद निराश नजर आये। अब तक इस सत्र में मिली दूसरी हार के बाद मुम्बई की टीम लगातार दूसरी हार के बाद नौवें स्थान पर पहुंच गयी है। इस मैच में गुजरात टाइटंस से मिले 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना पायी। केवल तिलक वर्मा ही 48 रन बना पाये। हार के बाद पंड्या ने माना कि उनकी टीम से कुछ गलतियां हुईं थी। मैच में हमारा रुख पेशेवर नहीं था जिसके कारण हमें 20 से 25 रनों का नुकसान हुआ। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने पॉवरप्ले में बेहतर प्रदर्शन किया और काफी स्कोर बना दिया जिससे हमारी टीम दवाब में आ गयी। अब मुंबई इंडियंस की टीम 31 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से खेलेगी। हार्दिक ने कहा, ‘ सत्र की अभी शुरुआत हुई है, इसलिए ज्यादा परेशानी की बात नहीं है। साथ ही कहा कि बल्लेबाजों को भी अब आने वाले मुकाबलों में जीत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साथ ही कहा कि जब पिच पर असामान्य उछाल होता है तो बल्लेबाज के लिए खेलना कठिन हो जाता है।.’ गिरजा/ईएमएस 30 मार्च 2025