ढ़ाका (ईएमएस)। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल अब ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। तमीम को सोमवार को मैदान में ही दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती थी। इस क्रिकेटर ने अस्पताल से घर लौटने के बाद कहा कि वे पिछले कुछ दिनों में प्रशंसकों से मिले प्यार से उत्साहित हैं। इस क्रिकेटर ने कहा कि अभी उन्हें पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा और इस दौरान प्रशंसकों का प्यार उनका मनोबल बढ़ाएगा। इस क्रिकेटर ने ढाका प्रीमियर डिवीजन मैच के दौरान फील्डिंग करते समय दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद तमीम को अस्पताल ले जाया गया जहां उनके दिल की एक धमनी में रुकावट के कारण उनकी सर्जरी हुई थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर तमीम ने अपने फेसबुक पेज पर बांग्ला में पोस्ट किए गए संदेश में कहा, ‘आप सभी की दुआओं की बदौलत मैं अब घर पर हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इन चार दिनों में मैंने अपने आस-पास के माहौल को जाना है जिससे मुझे एक नया जीवन मिला है। मुझे अपने पूरे करियर में आपका प्यार मिला है पर बीमारी में इसका सबसे ज्यादा अनुभव हुआ।’ इस क्रिकेटर ने डॉक्टरों, अस्पतालों, सहायक कर्मचारियों और व्यक्तियों, विशेष रूप से ट्रेनर याकूब चौधरी दलीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तमीम ने कहा, ‘हमारे ट्रेनर याकूब चौधरी दलीम भाई को कैसे धन्यवाद दूं, मुझे वास्तव में नहीं पता।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बाद में पता चला। डॉक्टरों ने बताया कि अगर दलीम ने उस वक्त ठीक से सीपीआर नहीं दिया होता तो मैं बच नहीं पाता। ’ तमीम ने इस साल जनवरी में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। इससे पहले जुलाई 2023 में उन्होंने एक सन्यास लिया था पर बाद में अपना फैसला बदल दिया था। गिरजा/ईएमएस 30 मार्च 2025