-सीएम फडणवीस और केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया स्वागत नागपुर,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर पहुंचने पर बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत अनेक नेताओं ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने संघ संस्थापक हेडगेवार के स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की और दीक्षाभूमि में डॉ आंबेडकर को नमन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आरएसएस स्मृति मंदिर को ऊर्जा पुंज बताते हुए एक संदेश भी लिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर दौरे पर पहुंचे हैं। उनके इस दौरे को कई मायनो में खास बताया जा रहा है। पीएम मोदी का नागपुर हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के अनेक नेताओं ने आत्मीय स्वागत किया। तय कार्यक्रमानुसार पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा गुड़ी पड़वा के अवसर पर संघ के विशेष कार्यक्रम के अवसर पर हुई है, इसलिए भी इसे खास माना जा रहा है। उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ के पुराने कार्यकर्ताओं से मिलकर अपने पुराने दिनों को याद किया और कहा, आज का दिन मेरे लिए सौभाग्य का दिन है, आज नववर्ष पर यहां आना सौभाग्य की बात है। आरएसएस स्मृती मंदिर मे पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा- परम पूजनीय डॉ हेडगेवार जी और पूज्य गुरुजी को शत-शत नमन| उनकी स्मृतियों को संजोने, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शाक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संघ के इन दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वंय सेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है। हमारे प्रयासों से मॉ भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे। प्रधानमंत्री मोदी दीक्षाभूमि पहुंचे थे, यहां बताते चलें कि यह वही स्थान है जहां डॉ. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म स्वीकारा था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने महात्मा बुद्ध की पूजा की। हिदायत/ईएमएस 30मार्च25