- महान खिलाड़ी गेल को इंडियन प्रीमियर लीग में झेलनी पड़ी बेइज्जती नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग में यूं तो एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज अपने खेल से लोगों को दीवाना बना चुके हैं लेकिन एक नाम ऐसा है जिसे भूलाया नहीं जा सकता। यूनिवर्स बॉल के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को विस्फोटक बल्लेबाजों में सबसे ऊपर गिना जाता है। टी20 फॉर्मेट में तो इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों की हेकड़ी निकाली दी। 22 शतक के दम पर 14 हजार से ज्यादा रन इसकी खेल की गवाही देते हैं लेकिन इस महान खिलाड़ी को भी इंडियन प्रीमियर लीग में बेइज्जती झेलनी पड़ी। क्रिस गेल जैसे तूफानी खिलाड़ी को भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने से इनकर कर दिया था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेल के रिकार्ड पर एक नजर डाले तो उन्होंने 2009 से 2021 तक आईपीएल में 142 मैच खेला हैं। आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम दर्ज है जो आज तक इसे कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। 23 अप्रैल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ गेल ने महज 66 बॉल पर 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसमें 13 चौके और कुल 16 छक्के क्रिस गेल के बल्ले से देखने को मिले थे। इस पारी का जवाब आज तक आईपीएल को नहीं मिल पाया है। गेल जैसे ऊंचे कद के खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में एक नहीं बल्कि दो बार बेइज्जत होना पड़ा है। साल 2011 के मेगा ऑक्शन के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनको रिलीज कर दिया था। किसी भी टीम ने गेल के लिए बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे। डर्क नेनिस के चोटिल होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनको अपनी टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया था। 12 मुकाबले में गेल ने इस सीजन दो शतक जमाते हुए 608 रन ठोके और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। 2017 में क्रिस गेल आरसीबी टीम से खेले लेकिन इसके बाद उनको रिलीज कर दिया गया। 2018 के ऑक्शन में दो बार उनका नाम आया लेकिन किसी ने नहीं खरीदा। आखिर में पंजाब किंग्स ने उनको बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ लिया। हालांकि यहां भी उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। विस्फोटक ओपनर को तीसरे नंबर पर भेजा गया। हद तो तब हो गई जब गेल को उनके जन्मदिन पर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। गेल का टी20 रिकॉर्ड गजब का है और वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2005 से 2022 के बीच कुल 463 टी20 मुकाबले खेले जिसमें 22 शतक लगाने के साथ 14562 रन बनाए। इस दौरान क्रिस गेल के बल्ले से रिकॉर्ड 1056 छक्के निकले। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड है जिसके खाते में 695 मैच में 908 छक्के हैं। भारत के रोहित शर्मा का नाम सूची में 8वें नंबर है। उन्होंने 449 टी20 मैच खेलकर कुल 525 छक्के लगाए हैं। सिराज/ईएमएस 30 मार्च 2025