आज -पार्थिव पटेल ने कहा- साइडआर्म थ्रो विशेषज्ञ कर रहे बल्लेबाजों की मदद अहमदाबाद,(ईएमएस)। गुजरात टाइटंस के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने कहा कि बल्लेबाजों में खौफ नहीं है इसलिए आईपीएल के इस सीजन में पावरप्ले के दौरान बड़े स्कोर बन रहे हैं। पटेल ने कहा कि जब वह खेलते थे उन दिनों में आईपीएल टीमों का पावरप्ले में स्कोर 45 रन के आसपास होता था और साइडआर्म थ्रो विशेषज्ञों ने भी बल्लेबाजों की रफ्तार से सामंजस्य बिठाने में मदद की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्थिव पटेल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं। रणनीति बहुत बड़े स्तर पर बनाई जाती है। कुछ साल पहले जब मैं खेल रहा था तब पावरप्ले का स्कोर 45 के आसपास अच्छा माना जाता था। उन्होंने कहा कि उसके बाद 50 और फिर 55 से 60 तक हो गया। अगर आप चेन्नई में खेल रहे हैं तो 150 अच्छा स्कोर है और वहां टीम से पावरप्ले में 70 या 80 रन की उम्मीद नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर सभी मैचों को देखें तो 70 रन मानदंड है। आप किन्हीं भी हालात में खेले लेकिन बेंचमार्क 45 से ऊपर चला गया है। पटेल ने कहा कि अब बल्लेबाज गेंदबाजों से डरते नहीं हैं। वे बेखौफ होकर खेलते हैं। उनकी मदद के लिए विशेषज्ञ मौजूद हैं। हर कोई चौके-छक्के लगाने में सक्षम है। साइडआर्म विशेषज्ञों से भारत के घरेलू क्रिकेटरों को काफी मदद मिली है क्योंकि आम तौर पर आप 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद का सामना नहीं करते। पटेल ने बीते दिनों गुजरात टाइटन्स द्वारा जोस बटलर को खरीदने पर अपने विचार व्यक्त भी किए थे। उन्होंने कहा था कि हम जोस बटलर को बोली में अपनी टीम में पाकर खुश हैं। उनका अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी हमारे लिए बड़ी संपत्ति होगी। यह टिप्पणी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद आई, जिसमें बटलर को खरीदा गया था, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज के साथ टीम की संभावनाओं के बारे में पार्थिव की आशावादिता को दर्शाया गया है। सिराज/ईएमएस 30 मार्च 2025