लेख
30-Mar-2025
...


देवभूमि के नाम से विख्यात हिमाचल में प्रवासी लोगों व मजदूरों व महिलाओं का दखल आने वाले कल के लिए घातक सिद्ध होगा। अपराधिक प्रवृति के प्रवासी हिमाचल को अपराध की शरणस्थली बना रहे है।सरेआम हत्याएं कर रहे है।बेखौफ होकर कत्लेआम व अपहरण कर रहे है। मंडी में दो वरदातें हुई हैं एक सप्ताह पहले प्रवासी लोगों ने एक ढाबा मालिक पर गोलीवारी से जनमानस खौफजदा है अभी इस घटना की स्याही भी नहीं सूखी थी की नेरचौक में प्रवासी महिलाओं ने एक महिला के 35000 हजार रूपये लूटने का असफल प्रयास किया लेकिन महिला की बहादुरी से यह डकैती करने वाली पकड़ी गई और पैसा बरामद हो गया l ऐसी वरदातों पर संज्ञान लेना होगा ताकि आने वाले भविष्य में ऐसी घटना न हो सके l4 नवबंर 2018 रविवार को मण्डी जिला के कनैड में प्रवासी मजदूरों ने एक कारोबारी की हत्या कर दी थी ।खूनी वारदात से लोग दहशत के साए में थे ।पुलिस ने प्रवासी को राजस्थान से गिरफतार कर लिया था ।यह असम का रहने वाला था । दूसरा अपराधी अभी फरार हो गया था । प्रवासी लोगों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है।प्रशासन व पुलिस को इन हत्याओं की घटनाओं पर संज्ञान लेना चाहिए ताकि फिर कोई प्रवासी ऐसा जघन्य अपराध न कर सके।प्रवासियों की वारदातें बढती ही जा रही है। गत वर्षो दिन-दहाडे ही संतोषगढ में बस में सवार एक गिरोह ने महिला की गले की चेन काटने व झपटने का प्रयास किया तो महिला ने उसे पकड़ लिया था जबकि गिरोह के दूसरे सदस्य फरार हो गए थे । विदेशी नेपाली व अन्य राज्यों से आए प्रवासी लोगों द्वारा प्रदेश में अपराधिक घटनाओं व चोरियों व हत्याओं की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे हिमाचली जनमानस खौफजदा है।प्रवासी बेखौफ होकर प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं इसे कानून व्यवस्था की लारपवाही कहना गलत नहीे होगा समझ नहीं आता कि यह प्रवासी बार-बार अपराधिक वारदातों को कर रहे है और प्रशासन कुभंकरणी नींद सोया हुआ है यह दुर्भाग्य की बात है कि बाहरी लोग प्रदेश की शांति को ग्रहण लगा रहे है यदि समय रहते इन प्रवासी लोगों के खिलाफ कारवाई न की तो फिर पछताने के सिवाए कुछ हासिल नहीं होगा।प्रवासी हर रोज प्रदेश में चोरियां-डकैतियां कर रहे है लोगों को लूट रहे है ऐसी वारदातें निरंतर बढ़ती जा रही हैं। गत वर्ष नेरचैक में कुछ प्रवासी महिलाओं के डकैती करने वाले गिरोह ने बैंक से पैसा निकालकर बाहर निकली एक युवती का बैग काटकर 50 हजार रुपये उडा लिए थे। बारदात को अंजाम देने के दूसरे दिन इन महिलाओं ने मंडी बाजार में भी एक महिला का बैग काटा तो मौके पर ही इन महिलाओं को पकड़ लिया था बाद में उनसे नेरचौक से महिला से चुराये पैसे भी बरामद हो गए थे।कुछ साल पहले से प्रवासी ने चलती बस में मंडी में एक युवती पर तेजाब फैंककर उसका चेहरा जला दिया था तेजाब के कारण लडकी की आखें व चेहरा बुरी तरह झुलस गया था।तेजाब के छीटों से अन्य यात्रियों को भी नुक्सान पंहुचा था। प्रवासीयों की करतूतों के रौगटें खडे़ कर देने वाले प्रमाण जिला कांगड़ा के पालमपुर और राजधानी शिमला के ठियोग में देखने को मिले इन दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले प्रवासी ही थे पहली घटना में ठियोग में एक बाप ने अपनी तीन साल की बेटी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी यह प्रवासी झारखंड़ का था तथा यहां मजदूरी करने आया था और दूसरी घटना में एक प्रवासी ने एक तीन साल की अबोध बच्ची के सााथ दुष्कर्म किया था यह कारपेंटर का काम करता था तथा यह प्रवासी लुधियाना का रहने वाला था। प्रवाासियों की इन वारदातों से देवभूमी की साख पर बटटा लगता जा रहा है।प्रवासियों द्वारा प्रदेश में अराजकता के मामले घटित होते रहते है प्रशासन द्वारा इन पर कुछ समय सख्ती बरती जाती है फिर भी प्रवासी लोग नई घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।हर जिला में प्रवासी लोगों के काले करानामों की करतूते देखने ंको मिलती रहती है।लगभग चार साल पहले कुल्लु में नेपाल के चोर नरबहादुर ने अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ की मूर्ति को 8 दिसंबर 2014 को चुराया था मगर प्रदेश पुलिस की तत्परता से 45 दिनों की कड़ी मश्क्कत से इस मूर्ति चुराने वाले अपराधी को नेपाल में गिरफतार करके मूर्तियों को कुल्लू से बरामद कर लिया था। इसने मूर्तियों को कुल्लु के आसपास ही दबाया था जिसे पुलिस ने खोज लिया था।आज प्रदेश में हजारों की संख्या में प्रवासी प्रवास कर रहे है।हर जिलें में यह लोग नजर आ रहे है।कुछ लोगों बिना पंजीकरण के घूम रहे है प्रशासन और पुलिस को इनका पजीकरण करना चाहिए ताकि अपराधिक व असमाजिक तत्वों की पहचान हो सके।आज प्रवासी प्रदेश के हर शहर व गांव में नकली व घटिया सामान बेच रहे है गत वर्ष स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सुन्दरनगर में प्रवासीयों की झुग्गियों-झोपडीयों में छापामारी करके नकली शहद पकड़ा था। हमीरपुर के एक बैंक से प्रवासियों द्वारा 32 लाख रुपयों से भरे बैग को चुरा लिया था जिसमें मध्यप्रदेश के लोग संलिप्त पाए गए थे।भले ही पुुलिस ने इनसे कुछ पैसे बरामद कर लिए इन प्रवासियों ने यह पैसे करनाल के जंगल में जमीन में दबाकर रखे थे पुलिस की सक्रियता के कारण ही इन चोरों केा पकड़ा गया था। इन चोरों ने बीते अगस्त माह में 32 लाख रुपयों से भरा बैग चुराया था। इसमें चोरी करने वाले बच्चो की उम्र महज 15 साल तक थी। ऐसे पता नहीं कितने गिरोह प्रदेश में है इस वारदात के बाद भी यह प्रवासी निरंतर चोरियां कर रहे हैं। प्रदेश में हर रोज एटीएम कार्ड बदल कर लोगों को लुटा जा रहा है उसमें अधिकतर प्रवासी लोग ही पकड़े जा रहे है।आज प्रदेश में नेपाल, बिहार, उतरप्रदेश, झारखंड,राजस्थान,व जम्मू कश्मीर के प्रवासी लोग आजिविका कमा रहे है यह लोग पेंटर, मिस्त्री, बढ़ई का काम करते है प्रदेश में खडडों में रेत बतरी छानने का काम करते है कुछ गरीब लोग परिवार पालने के लिए मेहनत मजदूरी कर रहे है और शांति से रहते है कई प्रवासी मेलों मे खिलौने बेचकर रोजी रोटी कमा रहे है, मगर कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग यहां भी अपने राज्यों जैसी अपराधिक वारदातों को कर रहे है अपराधों की शरणस्थली बना रहे है। अगर प्रदेश के लोग एकजुट होकर इन पर नजर रखें तो उनके यह मसूबें पूरे नही होगें। प्रदेश में यह लोग काम कर रहे है अच्छा है मगर अपराध की जो इबारतें लिख रहे है वह अशुभ सकेंत है। प्रदेश के लोग चंद पैसों के लालच में इन प्रवासी लोगों मकान किराए पर देतें है जब यह लोग वारदाते करते है तब होश आती है मकान देने से पहले इन लोगों का पुलिस में पंजीकरण होना जरुरी है मगर कौन पूछ रहा है ऐसे मकान मालिको पर शिंकजा कसना चाहिए जो बिना पहचान पत्र व बिना पंजीकरण के इन प्रवासियों को आश्रय दे रहे है। प्रदेश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में ज्यादातर प्रवासी लोग की काम कर रहे है प्रशासन को इनका पंजीकरण करवाना चाहिए ताकि इनका रिकार्ड रखा जा सके ।यह लोग प्रदेश की भोली-भाली लड़कियों व विवाहित महिलाओं को भगाकर ले जा रहे हैं । आजकल सर्दियों के दस्तक देते ही कश्मीरी लोग कंबल व शाल बेचने के लिए गांव-गांव में घूमने शुरु हो गए है यह लोग सर्दियों के अंत तक प्रदेश मे रहते है इन लोगों का प्रदेश की सीमाओं पर ही पंजीकरण करना चाहिए जो अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होगा उसे वापस भेजकर कानूनी कारवाई करनी चाहिए ताकि ऐसे लोगों की पहचान हो सके। प्रवासियों की पिछली वारदातों को देखा जाए तो रौगटे खड़े हो जातें हैं इन लोगों ने अपहरण से लेकर चोरी -डकैती व लड़कियों पर तेजाब फैंकने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है।प्रदेश के प्रत्येक जिलें में यह लोग अशांति फैला रहे है।सरकार को इन घटनाओं पर सख्त संज्ञान लेना चाहिए हर गली ,शहर व गांव में रह रहे प्रवासी लोगों का पंजीकरण किया जाए। प्रदेश के लोगों को ऐसे लोगों के खिलाफ लामबंद होना चाहिए ऐसे अपराधियों को पुलिस हिरासत में डालना चाहिए जो आजिविका की आड़ में ऐसे चोरी के धंधें कर रहे हैंै।अगर प्रदेश का हर नागरिक सक्रिय हो जाए तो इनके इरादों को निष्क्रिय किया जा सकता है।प्रदेश सरकार को इन घटनाओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए इन प्रवासी लोगों पर बिना समय गंवाए कड़ी कारवाई करनी चाहिए ताकि प्रदेश की शांति में खलल डालने वालो पर नकेल डाली जा सके।वक्त अभी संभलने का है। ईएमएस /30 मार्च 25