राज्य
29-Mar-2025


बस्ती (ईएमएस)। भारतीय नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती जिले के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण एवं पथ संचलन कार्यक्रम 30 मार्च को आयोजित किया गया है। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में जिले भर के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण होगा और अपराह्न 3.30 बजे से पथ संचलन प्रारंभ होगा, जो विद्यालय से निकलकर गांधीनगर होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज शिवा कॉलोनी बस्ती तक जाएगा। उक्त जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती के जिला कार्यवाह श्री गिरिजा बक्श सिंह नीरज जी ने देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्ती जिले के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण एवं पथ संचलन का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें जिले के सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहेंगे। ईएमएस / 29 मार्च 2025