राज्य
29-Mar-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई में वाहन चालकों द्वारा बड़े पैमाने पर यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है। हालांकि यातायात पुलिस भी ऐसे वाहन चालकों से दंड वसूलती है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आरटीआई के तहत विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ मुंबई यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की है। यातायात पुलिस ने जनवरी 2024 से फरवरी 2025 के बीच की गई कार्रवाई की जानकारी दी है। इसके अनुसार पुलिस ने यातायात में बाधा उत्पन्न करने, हेलमेट न पहनने, सिग्नल तोड़ने, नो एंट्री, एक दिशा में वाहन चलाने, गति सीमा को पार करने, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, स्टॉप लाइन के सामने पार्किंग करने, बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चलाने, ट्रिपल सीट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने, विपरीत दिशा में वाहन चलाने, अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने और लापरवाही से वाहन चलाने जैसे लगभग 26 प्रकार के नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार 13 माह में 65 लाख 12 हजार 846 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में 526 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से केवल 157 करोड़ रुपये ही वसूले जा सके हैं। संजय/संतोष झा- २९ मार्च/२०२५/ईएमएस