राज्य
29-Mar-2025
...


नौ दिन होगी देवी की आराधना जबलपुर, (ईएमएस)। चैत्र नवरात्र पर्व आज रविवार 30 मार्च से प्रारंभ हो रहा हैं। 06 अप्रैल को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी तक धार्मिक अनुष्ठानों की धूम चलेगी| शुभ योगों में शक्ति पर्व शुरू होने से देवी पूजा आराधना से मिलने वाला शुभ फल और बढ़ जाएगा। 30 मार्च रविवार को स्वयं सिद्ध मुहूर्त रहेगा। जब नवरात्र शुरू होंगे तब इसी दिन से हिंदुओं का नया साल यानि नवसंवत्सर 2082 शुरू होगा। पंचांग के मुताबिक ये हिंदू नववर्ष का पहला दिन रहेगा। मठ मंदिरों में रंगाई, पुताई, सफाई और साज-सज्जा का काम हो चुका है। पूजन घट स्थापना की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बैठकी के साथ प्रारंभ होने वाला यह पर्व शहर को धर्ममय वातावरण में लीन कर देगा। देवी मंदिरों में नवरात्र के मेले आयोजित होते हैं। इस साल रामनवमी का जुलूस और नवरात्रि के मेले और सार्वजनिक अनुष्ठान किए जायेंगे। नौ दिनों तक अनवरत पूजा-पाठ, हवन-अनुष्ठान मंदिर के पुजारी करेंगे। नगर के अति प्राचीन और सिद्ध स्थल श्री बड़ी खेरमाई मंदिर भानतलैया, श्री बूढ़ी खेरमाई चारखम्बा, श्री वृहत महाकाली कालीधाम गढ़ाफाटक, श्री बगलामुखी सिद्धपीठ सिविक सेंटर मढ़ाताल, श्री छोटी खेरमाई मंदिर राईट टाऊन, श्री शीतलामाई घमापुर, श्री महाकाली दरबार गोपालबाग, श्री महाकाली मंदिर सदर, श्री शिवशक्ति हरदौल मंदिर गंजीपुरा, श्री छोटी देवन दीक्षितपुरा, श्री मक्रवाहिनी मंदिर पानदरीबा में बड़ी खेरमाई, छोटी खेरमाई और त्रिपुर सुंदरी मंदिर भेड़ाघाट में पूजन अर्चन होगा। नगर के सभी मंदिरों की रंगाई, पुताई होने के बाद आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है। महाकाली दरबार सजा................... श्री वृहत महाकाली समिति गढाफाटक कालीधाम के दरबार की साफ सफाई रंगाई पुताई होने के बाद दरबार को विशेष साज सज्जा से सजाया गया। यहां नौ दिन तक भक्तों का मेला लगेगा। माँ की अखंड ज्योत के दर्शन करने वैसे भी लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में आते हैं। बंगलामुखी दरबार में अखंड ज्योति प्रज्वलित होगी.... श्री बगलामुखी सिद्धपीठ सिविक सेंटर मढ़ाताल में परम्परानुसार भक्तों द्वारा अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिये माँ के चरणों में अर्जी लगाई गई हैं, साथ ही 1001 अखंड दीप ज्योति प्रज्वलित की जायेंगी, जहां पर ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी महाराज द्वारा प्रतिदिन माँ बगलामुखी का विशेष अर्चन, पूजन व महा आरती की जायेगी। अखंड ज्योति यज्ञ स्थल पर दुर्गा सप्तसती का पाठ निरंतर चलेगा। देवी के नौ स्वरूपों की होगी आराधना.......... आज 30 मार्च प्रतिपदा को मां शैलपुत्री की पूजा के साथ घटस्थापना और अराधना होगी। दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा, चौथे दिन माँ कुष्मांडा की पूजा, पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा, छटवें दिन माँ कात्यायनी की पूजा, सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा, आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा और रामनवमी के दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा आराधना की जायेगी। मंगल कलश शोभायात्रा आज................... नारायणी सेना जबलपुर द्वारा चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नववर्ष पर आज भगवाध्वज, मंगलकलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा 30 मार्च को दोपहर 3 बजे से हितकारिणी स्कूल दमोहनाका से प्रारंभ होगी, जो कि मिलौनीगंज, बड़ा फुहारा, अंधेरदेव, करमचंद चौक होते हुए मालवीय चौक, सुपर मार्केट से होते हुए लार्डगंज, बड़ा फुहारा, मिलौनीगंज पर पहुंचेगी। यहां पर भव्य शोभायात्रा का जय श्रीराम के जयघोष और शानदार आतिशबाजी के साथ समापन होगा। इस संबंध में नारायणी सेना जबलपुर के प्रमुख सीताराम सेन, राज कुमार भोजक, अरविन्द दुबे, मनोज जायसवाल, राहुल महाराज, राहुल हटारिया, नितिन चौदह आदि ने बताया कि हिन्दू नववर्ष की भव्यता के साथ स्वागत करने की तैयारी पूरी हो गई है, साधु संतों और हिन्दूवादी सेवकों की अगुवाई में शोभायात्रा के दौरान स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत, नशा मुक्त भारत और शक्तिशाली भारत का संदेश दिया जाएगा। जिसमें भगवा वस्त्र पहने हुए धर्मालंबियों के द्वारा हिन्दू राष्ट्र बनाए जाने का संदेश दिया जाएगा। माँ श्री शारदा आशीष दरबार में कलश की स्थापना..... भक्ति की आराधना के महापर्व चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर मां श्री शारदा आशीष दरबार शक्तिनगर में चैत्र नवरात्र का आयोजन आशीष भैया द्वारा 30 मार्च रविवार शाम 7:30 बजे अखंड ज्योति कलश तथा खप्पर जवारे की स्थापना दरबार प्रांगण में की जाएगी| समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष मिलन मुखर्जी, सचिव जयंत क्षिरसागर, संजय बारहा जी, पंडित- सुबोध मिश्रा, सरबजीत सिंह तग्गड़, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती ज्योत्सना मुखर्जी, श्रीमती ममता बारहा, सिमरन कौर तग्गड़, श्रीमती कमलेश बेरी, श्रीमती कल्पना महाजन, सीमा मिश्रा, मोनी पांडे,आदि ने उपस्थिति की अपील की हैं| सुनील साहू / मोनिका / 29 मार्च 2025/ 06.07