रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गंभीर लापरवाही जबलपुर, (ईएमएस)। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बीएससी एग्रीकल्चर फोर्थ सेमेस्टर के करीब 30 छात्रों की परीक्षा बिना फॉर्म भरे ही आयोजित कर दी गई। यह गंभीर लापरवाही छात्रों के भविष्य को खतरे में डालने वाली साबित हो सकती है। इस मामले की जांच जारी है, और विवि प्रशासन इस चूक से पूरी तरह अनजान था, लेकिन जब मामला उजागर हुआ तो ऑनलाइन परीक्षा सेंटर ने छात्रों के आवेदन स्वीकार करने से मना कर दिया। बिना फॉर्म भरे आयोजित की परीक्षा...... मामला फरवरी महीने का है, जब बीएससी एग्रीकल्चर फोर्थ सेमेस्टर के करीब 30 छात्रों की परीक्षा बिना निर्धारित परीक्षा फॉर्म भरे ही आयोजित कर दी गई। नियमों के अनुसार, किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने से पहले परीक्षा फॉर्म भरना और 2450 रुपये की फीस जमा करना अनिवार्य है। हालांकि, इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्रक्रिया को नजरअंदाज कर दिया, और छात्रों से बिना फॉर्म भरे ही परीक्षा आयोजित कर दी गई। जब परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों को इस गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने गुपचुप तरीके से छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा सेंटर भेज दिया। वहां छात्रों के आवेदन की जांच की गई, और यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इन छात्रों ने फॉर्म भरे बिना परीक्षा दी थी। छात्रों पर छाया संकट... परीक्षा केंद्र पर आवेदन की जांच के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई। अब छात्रों के सामने यह गंभीर सवाल खड़ा हो गया है कि क्या उनकी परीक्षा वैध मानी जाएगी और क्या उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। छात्रों की परेशानी और इस लापरवाही को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित किया गया है। एग्जाम कंट्रोलर का बयान.... रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की एग्जाम कंट्रोलर डॉ. रश्मि टंडन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, नियमानुसार, परीक्षा आवेदन के बाद ही कोई भी छात्र परीक्षा में शामिल हो सकता है। यदि यह मामला भूलवश हुआ है, तो भी यह गंभीर लापरवाही है। प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया जाएगा, और इस चूक की जांच की जाएगी। सुनील साहू / शहबाज / 29 मार्च 2025/ 5.50