क्षेत्रीय
मुंबई, (ईएमएस)। दिनांक 29/30 मार्च (शनिवार/रविवार मध्य रात्रि) को गर्डरों की डी-लॉन्चिंग के लिए कल्याण और बदलापुर के बीच विशेष मध्य रात्रि ब्लॉक तथा दिनांक 30 मार्च रविवार को नेरल में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमिशनिंग हेतु विशेष ब्लॉक मध्य रेल द्वार करने की घोषणा की गई है। ब्लॉक के कारण रद्द/शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की गई सभी उपनगरीय ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट और शेड्यूल के अनुसार चलेंगी। ब्लॉक के कारण डायवर्ट की गई सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट और शेड्यूल के अनुसार ही चलेंगी। संतोष झा- २९ मार्च/२०२५/ईएमएस