व्यापार
29-Mar-2025
...


- सेंसेक्स 191 अंक गिरकर 77,414.92 पर बंद - निफ्टी 72 अंक गिरकर 23,519.35 पर बंद मुंबई (ईएमएस)। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार का प्रदर्शन ‎मिलाजुला रहा। सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले ले‎किन सप्ताह के आ‎खिर में इनमें ‎गिरावट देखी गई। साप्ता‎हिक आधार पर देखें तो बीते सप्ताह दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला। बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांक सोमवार को लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ खुले। बाजार में तेजी का कारण वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज शेयरों में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 965.08 अंक चढ़कर 77,809.91 के स्तर पर खुला और 1,078.87 अंक उछलकर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 283.45 चढ़कर 23,633.85 पर खुला और 358.35 अंक बढ़कर 23,708.75 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.54 अंक उछलकर 78,402.92 अंक पर खुला और 32.81 अंक या की बढ़त के साथ 78,017.19 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 107.85 अंक चढ़कर 23,766.20 अंक पर खुला और 10.30 अंक की बढ़त के साथ 23,668.65 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को लगातार आठवें कारोबारी दिन बाजार में सकारात्मक रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150.68 अंक चढ़कर 78,167.87 अंक पर खुला और 728.69 अंक गिरकर 77,288.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 67.85 अंक चढ़कर 23,736.50 अंक पर खुला और 80 अंक गिरकर 23,486.85 पर बंद हुआ। गुरुवार को कारोबार में सेंसेक्स 202.83 अंक चढ़कर 77,491.33 अंक पर खुला और 317.93 अंक चढ़कर 77,606.43 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 48.65 अंक चढ़कर 23,535.50 अंक पर खुला और 105.10 अंक बढ़कर 23,591.95 अंक पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन नकारात्मक रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 144.66 अंक गिरकर 77,461.77 अंक पर खुला और 191.51 अंक गिरकर 77,414.92 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 38.7 अंक गिरकर 23,553.25 अंक पर खुला और 72.60 अंक गिरकर 23,519.35 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/29मार्च ---