नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 11 साल के कार्यकाल में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय जाएंगे। नागपुर के रेशमबाग स्थित संघ मुख्यालय में उनका यह दौरा राजनीतिक और सामाजिक रूप से अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी रविवार 30 मार्च को नागपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आखिरी बार संघ मुख्यालय का दौरा प्रचारक के रूप में किया था। इसके बाद से वे कभी भी वहां नहीं गए, हालांकि वे कई बार नागपुर का दौरा कर चुके हैं। उनके 30 मार्च के दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। संघ के प्रतिपदा कार्यक्रम में होंगे शामिल पीएम मोदी नागपुर में हिंदू नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, वह स्मृति मंदिर में जाकर आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि देंगे। उनका दौरा सुबह 9 बजे स्मृति मंदिर से शुरू होगा, जिसके बाद वे दीक्षाभूमि भी जाएंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री 10 बजे माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सेंटर माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का नया विस्तार होगा, जिसमें 250 बेड, 14 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे। इस परियोजना का उद्देश्य लोगों को सस्ती और विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। रक्षा क्षेत्र में नया अध्याय पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में यूएवी के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना से भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूती मिलेगी। हिदायत/ईएमएस 29मार्च25