ज़रा हटके
29-Mar-2025
...


हैदराबाद(ईएमएस)। आसिफाबाद जिले एक शख्स को दो लड़कियों से प्यार हुआ। ये युवक नहीं चाहता था कि वो किसी एक से अलग हो। इसलिए वह दोनों से ही शादी करना चाहता था। फिर घटनाओं ने कुछ इस तरह रंग दिखाया कि लिंगापुर मंडल के गुमनूर गांव में हुई इस शादी में दूल्हे सूर्यदेव ने एक ही समारोह में लाल देवी और झलकारी देवी दोनों के साथ ही फेरे ले लिए। शादी को और भी खास बनाने के लिए सूर्यदेव ने एक ही कार्ड पर दोनों दुल्हनों के नाम छपवाए और फिर बाद में एक भव्य समारोह का आयोजन भी किया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दूल्हा दोनों दुल्हनों का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है। शादी की रस्में बहुत सारे रिश्तेदारों और ग्रामीणों की मौजूदगी में एक साथ हो रही हैं। वीडियो में शादी के दौरान पीछे बजने वाली पारंपरिक ढोल की आवाज को भी सुना जा सकता है। शादी के बाद सूर्यदेव ने बताया कि मुझे एक साथ दोनों लालदेवी और झलकारी देवी से प्यार हो गया था। उनमें से किसी एक को चुनना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था। इसलिए मैंने दोनों से बात की.. उन्हें भी मुझसे अलग नहीं रहना था इसलिए हमने आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला किया और फिर इस समारोह में शादी करने का फैसला किया। वीरेंद्र/ईएमएस/29मार्च2025