राष्ट्रीय
29-Mar-2025
...


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। अगर आप गर्मियों की छुट्टी में ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। लेकिन अब आपकों टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने छुट्टियों के दौरान स्‍पेशल ट्रेन चलाने का खास प्‍लान बनाया है, जो पिछले साल से अधिक होंगी। रेल मंत्रालय के अनुसार ट्रेनों में अगर महाकुंभ को छोड़ दें, तब सबसे ज्‍यादा भीड़ छठ, दुर्गापूजा, दिवाली और होली में नहीं गर्मियों की छुट्टियों के दौरान होती है। इस लेकर रेलवे ने समर स्‍पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है, जिससे अधिक से अधिक लोग ट्रेन से सुविधाजनक यात्रा कर सकें और उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मंत्रालय के अनुसार बीते साल गर्मियों की छुट्टी में ट्रेनों से कुल मिलाकर एक करोड़ आठ लोगों ने सफर किया था। इनके लिए समय स्‍पेशल और रेगुलर सब मिलाकर 12919 ट्रेन संचालित की गई थी। लेकिन इस साल ट्रेनों की संख्‍या और बढ़ाई जा रही है। उन रूटों पर अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें वेटिंग लंबी पहुंच चुकी हैं। स्‍पेशल ट्रेनों के साथ-साथ क्‍लोन ट्रेन भी चलेगी। मंत्रालय के अनुसार महाकुंभ के दौरान 17340 ट्रेन पूरे देश से चलाई गई थीं, इसमें 4.24 करोड़ यात्रियों ने सफर किया। वहीं, पिछले साल गर्मी की छुटि्टयों में 12919 ट्रेनों से 1.8 करोड़ यात्रियों ने सफर दिया। आशीष/ईएमएस 29 मार्च 2025