अंतर्राष्ट्रीय
29-Mar-2025
...


अंकारा (ईएमएस)। पूर्वी तुर्की में स्थित डी 915 नाम की सड़क ऑफ और बेबर्ट शहरों को जोड़ती है। इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक माना जाता है। इस सड़क को पार करना किसी खतरनाक एडवेंचर से कम नहीं है। अनुभवी ड्राइवर भी यहां गाड़ी चलाने से पहले सौ बार सोचते हैं। खासकर जब यहां का रास्ता संकरा हो, कोई गार्ड रेल न हो और अचानक मुड़ते ही हजारों फीट गहरी खाई दिखाई दे, तब यह सफर किसी डरावने सपने से कम नहीं लगता। इस सड़क का इतिहास 1916 से जुड़ा है, जब रूसी सेना ने ट्रैबजॉन नामक शहर पर कब्जा किया था। सेना ने अपने हाथ के औजारों से इस सड़क का निर्माण किया था, ताकि एक आसान मार्ग तैयार किया जा सके। शुरुआती समय में सड़क के कुछ हिस्सों पर डामर बिछाया गया था, लेकिन अब इसका अधिकांश भाग ढीली बजरी से बना हुआ है, जिससे ड्राइविंग बेहद खतरनाक हो जाती है। इस रास्ते में 38 जानलेवा हेयरपिन टर्न हैं, जिनमें से सबसे खतरनाक डेरेबासी मोड़ है। यह सड़क समुद्र तल से 5600 से 6600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और कई हिस्सों में इतनी पतली है कि एक समय में केवल एक ही वाहन निकल सकता है। यहां जरा सी भी चूक ड्राइवर की जिंदगी को खत्म कर सकती है। इस सड़क पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। गहरी खाई के किनारे पर बनी इस सड़क के दोनों तरफ गार्ड रेल तक नहीं हैं, जो किसी वाहन को गिरने से बचा सके। डी 915 पर ड्राइव करना केवल उन्हीं लोगों के लिए मुमकिन है, जिनके पास जबरदस्त कौशल और निडरता हो। कमजोर दिल वालों के लिए यह सड़क किसी बुरे सपने से कम नहीं है। अगर आप रोमांच के शौकीन हैं और खतरों से खेलने की हिम्मत रखते हैं, तो यह सड़क आपके लिए एक अलग ही अनुभव हो सकती है, लेकिन यहां हर मोड़ पर आपकी सांसें अटक सकती हैं। मौसम खराब होने पर यह सड़क और भी खतरनाक हो जाती है। बारिश और बर्फबारी के कारण यह अक्टूबर से जून तक बंद रहती है, क्योंकि इन महीनों में सड़क बेहद फिसलन भरी और घातक हो जाती है। कई बार घना कोहरा और बर्फबारी ड्राइवरों के लिए मुसीबत खड़ी कर देती है। सुदामा/ईएमएस 29 मार्च 2025