लॉस एंजिल्स (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया में जन्मी और अब लॉस एंजिल्स में रहने वाली 26 वर्षीय हेली डेविस ने कभी तीन नौकरियों में दिन-रात मेहनत की, लेकिन थकावट और लंबे घंटे काम करने की वजह से वह बुरी तरह टूट गईं। इसके बाद उन्होंने एक अनोखा फैसला लिया और एक ऐसे प्लेटफॉर्म से जुड़ गईं, जहां वह अपने प्राइवेट वीडियो और तस्वीरें शेयर कर पैसा कमाने लगीं। हेली बताती हैं कि पहले ही हफ्ते में उनकी कमाई उनकी पुरानी सैलरी से दस गुना ज्यादा हो गई। हालांकि, लोगों की राय इस फैसले पर अलग-अलग हो सकती है, लेकिन हेली का कहना है कि उनका यह काम आसान नहीं, बल्कि इसमें भी कड़ी मेहनत शामिल है। वह बताती हैं, लोग सोचते हैं कि यह सिर्फ तस्वीरें खींचने और ऑनलाइन डालने का काम है, लेकिन असल में इसमें काफी समय और मेहनत लगती है। हेली हफ्ते में औसत इंसान से दोगुने घंटे काम करती हैं और इसके चलते उन्हें नींद की कमी जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने लाइफ कोच की मदद लेने की कोशिश की, लेकिन अब यह जॉब उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है। वह दिनभर सोशल मीडिया पर खुद को प्रमोट करने, कंटेंट बनाने, फैंस से बातचीत करने और शूट्स की तैयारी में जुटी रहती हैं। इसके अलावा, वह जिम, सेल्फ-केयर, मेडिटेशन और सांस की एक्सरसाइज को भी अपने रूटीन में शामिल करती हैं। हेली की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इनमें ब्रिटेन की मशहूर हस्तियां बॉनी ब्लू, लिली फिलिप्स और एल ब्रूक भी शामिल हैं। हालांकि, इतनी कमाई के बावजूद हेली की जिंदगी सादगी से भरी है। वह कहती हैं, लोग सोचते होंगे कि मैं शानदार जिंदगी जीती हूं, लेकिन असल में मैं एक आम लड़की हूं। मुझे फिजूलखर्ची पसंद नहीं और मैंने अब तक कार भी नहीं खरीदी। हाल ही में उन्होंने 8,000 डॉलर (लगभग 6.84 लाख रुपये) की एक चैनल घड़ी खरीदी, जो उनके लिए एक बड़ा फैसला था। उनकी यह सादगी लोगों को हैरान कर देती है। हेली का मानना है कि उनका काम उन्हें आजादी और क्रिएटिव होने का मौका देता है। वह दूसरों को भी इस क्षेत्र में आने की सलाह देती हैं, लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी देती हैं कि इसे एक फुल-टाइम जॉब की तरह ही लेना चाहिए। उनका कहना है, खुद को मोटिवेट करना और सफलता की राह बनाना पूरी तरह आपके हाथ में है। बता दें कि जिंदगी में कई बार लोग पुरानी राहें छोड़कर नई मंजिलों की तलाश में निकल पड़ते हैं। कुछ असफल होते हैं, तो कुछ अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। सुदामा/ईएमएस 29 मार्च 2025