अंतर्राष्ट्रीय
29-Mar-2025
...


लंदन (ईएमएस)। बीते कुछ वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने काफी तरक्की की है। 2022 में ओपन एआई के द्वारा चैट जीपीटी और पिछले साल चीन के डीप सीक के आने के बाद कई प्रोफेशनल लोगों के मन में यह डर घर कर गया है कि क्या यह एआई आने वाले समय में उनकी नौकरी को खा लेगा। क्योंकि आज आम तौर पर ही हम एआई का उपयोग करने लगे हैं, इसके बाद कई कंपनियों के लिए यह किसी इंसान को काम पर रखने से ज्यादा आसान है। इसी मुद्दे को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भविष्यवाणी की है एआई निकट भविष्य में ज्यादातर जगहों पर या कहें नौकरियों में इंसानों की जगह ले लेगा। गेट्स के पहले नाविडिया के जेन्सेन हुआंग, ओपन एआई के सैम ऑल्टमैन सहित कई लोगों का मानना है कि एआई से सबसे पहले कोडिंग करने वाले लोग अपनी नौकरी खाने वाले हैं, क्योंकि एआई बिना किसी गलती के और बेहतर ढंग से काम करने में सक्षम है। इस मामले पर गेट्स की राय थोड़ी अलग है। उनका मानना है कि कोडिंग में एक्सपर्ट्स को नहीं हटाया जा सकता.. उनकी भूमिका हमेशा ही महत्वपूर्ण रहेगी। गेट्स ने जिन तीन प्रोफेशन के नाम बताए उनमें सबसे महत्वपूर्ण है बायोलॉजिस्ट.. गेट्स ने कहा कि एआई कभी जीवविज्ञानियों की जगह नहीं ले पाएगा क्योंकि इसमें वैज्ञानिक खोजों के लिए रचनात्मकता की कमी है। हालांकि यह इस क्षेत्र में डीएनए विश्लेषण, डायग्नोसिश जैसे कामों के लिए उपयोगी होगा। दूसरे प्रोफेशन की बात करें तो गेट्स का मानना है कि एआई ऊर्जा विशेषज्ञों की जगह भी नहीं ले पाएगा क्योंकि यह क्षेत्र काफी जटिल है इसे एआई के जरिए नहीं चलाया जा सकता। आशीष/ईएमएस 29 मार्च 2025